अयोध्या :दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. यह दीपोत्सव 11 से लेकर 13 नवंबर तक मनाया जाएगा. तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार दोपहर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी जोन एसएन साबत राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सरयू तट के किनारे तैयारियों को देखा. अधिकारियों ने राम की पैड़ी परिसर का भी निरीक्षण किया, जहां पर दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है. इसके अतिरिक्त राम कथा पार्क और सरयू घाट पर भी तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली.
दीपोत्सव में डिजिटल आतिशबाजी बनेगी आकर्षण का केंद्र
निरीक्षण के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है कि इस वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम और भव्य रूप से आयोजित किया जाए. हालांकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए जिन लोगों को वर्चुअल दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति होगी सिर्फ वही कार्यक्रम स्थल तक आएंगे. बाकी लोगों के लिए टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की जा रही है.
लेजर शो ने ली आग से जलने वाली आतिशबाजी की जगह
वर्चुअल दीपोत्सव का पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया जा रहा है. पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष कुछ नई चीजें कार्यक्रम में जुड़ रही हैं, जिनमें एक लेजर शो की आतिशबाजी भी होगी. पूर्व के वर्षों में आग से जलने वाली आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ था, लेकिन इस वर्ष लेजर शो के जरिए भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा. इसके अतिरिक्त बाकी सभी कार्यक्रम पिछले वर्षों की तरह ही होंगे. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.