नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की जामा मस्जिद में नमाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नन्ही बच्ची नमाज के वक्त अपने पिता की पीठ पर सवार हो रही है और फिर गिर जाती है और फिर से इसे दोहराती है. सोशल मीडिया पर ये प्यारा सा वीडियो काफी वायरल हो गया है.
बता दें, ट्विटर पर इस वीडियो को सबसे पहले ईशान वानी ने ट्वीट किया. इस वीडियो में बच्ची के पिता नमाज अदा कर रहे हैं तभी उनकी बेटी वहां पहुंचकर उनके सजदे (झुकने) के दौरान उनकी पीठ पर सवार हो जाती है फिर पीछे आती है और वापस फिर इसे दोहराती है.