दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

...और भारत की अंजलि को पाकिस्तान की सुंदास से हो गया प्यार ! तस्वीरें वायरल - india pakistan anjali and sundas

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक समलैंगिक कपल का फोटोशूट वायरल हो रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और एक प्यारी लव स्टोरी बता रहे हैं. इसमें एक लड़की भारत और दूसरी पाकिस्तान की है. देखें फोटोज...

अंजिल और सुंदास का फोटोशूट

By

Published : Aug 1, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 4:15 PM IST

नई दिल्ली: न्यू यॉर्क के एक समलैंगिक कपल का फोटोशूट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटोशूट की खास बात है कि ये धर्म, लिंग और यहां तक की सरहदों के भी बंधन से परे हैं. इसमें एक लड़की अंजलि भारत की है तो दूसरी लड़की सुंदास पाकिस्तान की है.

अंजलि और सुंदास का फोटोशूट

बता दें, समलैंगिक कपल के इस फोटोशूट को फोटोग्राफर ने अपने ट्विटर अकाउंट @Sarowarrrr से सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके इस पोस्ट पर अब तक 41,000 लाइक्स और हजारों कॉमेंट्स आ चुके हैं.

अंजलि और सुंदास का फोटोशूट

लोग इस फोटोशूट को काफी पसंद कर रहे हैं. फोटोग्राफर ने इसे 'ए न्यू यॉर्क लव स्टोरी' कैप्शन के साथ साझा किया है.

पढ़ें:बिहार में नवविवाहिताएं मनाती हैं मधुश्रावणी का पर्व, जानें क्या है खासियत

लोगों को ये लव स्टोरी प्यारी लग रही है और एक यूजर ने कॉमेंट करते इस फोटोशूट को क्रांतिकारी बताया है.

अंजलि और सुंदास का फोटोशूट

आपको बता दें, पोस्ट में शेयर किये गए फोटोशूट में भारत की अंजलि चक्रा और पाकिस्तान की सुंदास मलिक बारिश की बूंदों से घिरे एक छाते के नीचे खड़े दिखाई दे रहे हैं.

अंजलि और सुंदास का फोटोशूट
Last Updated : Aug 1, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details