दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीआईपी कल्चर की वापसी, लाल बत्ती नहीं तो मैरून बत्ती ही सही

विधानसभा स्पीकर की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है. हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि विधायकों की लगातार यह शिकायतें आ रही थी कि रास्ते में कई जगह नाकों पर या फिर खासतौर पर टोल प्लाजा पर विधायकों से रोक टोक की जाती है.

लाल बत्ती गई तो मैरून बत्ती ही सही
लाल बत्ती गई तो मैरून बत्ती ही सही

By

Published : Oct 14, 2020, 2:07 PM IST

चंडीगढ़ : नेता जनता की सेवा के लिए होते हैं, लेकिन भारत में नेता तभी नेता माने जाते हैं जब उनका भौकाल बना रहे, वरना नेता की नेतागिरी कोई मायने नहीं रहती. साल 2017 में बीजेपी सरकार ने नेताओं के इसी भौकाल को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया. देश में वीआईपी कल्चर का प्रतीक 'लाल बत्ती' पर प्रतिबंध लगा दिया, इस कदम की हर तरफ तारीफ हुई, लेकिन अब लगता है कि माननीयों को वीआईपी कल्चर के जाने से दिल में मलाल रह गया था.

लाल बत्ती गई तो मैरून बत्ती ही सही
अक्टूबर 2020 में हरियाणा की मनोहर सरकार ने वीआईपी स्टेट्स बनाए रखने के लिए एक नया तोड़ निकाला. 13 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और सीएम मनोहर लाल ने विधायकों को गाड़ी पर लगाने के लिए मैरून बत्ती दी गई.

विधायकों के लिए गाड़ी पर मैरून झंडी का प्रावधान, देखिए वीडियो

सभी विधायक लगा सकते हैं गाड़ियों पर बत्ती
मुख्यमंत्री ने विधायकों के वाहनों पर लगने वाली बत्ती के बारे में कहा कि हरियाणा विधानसभा द्वारा अधिकृत मौजूदा विधायक इस बत्ती का इस्तेमाल अपने उन वाहनों पर कर सकेंगे, जो उनके नाम पर पंजीकृत हैं. अगर मौजूदा विधायक के पास अपने नाम से पंजीकृत कोई वाहन नहीं है, तो झण्डी का इस्तेमाल निजी या किराए के वाहनों पर किया जा सकता है.

विधायकों से टोल पर रोक-टोक से होता था समय बर्बाद- स्पीकर
आपको बता दें कि इस बत्ती को लेकर विधानसभा स्पीकर की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है. हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि विधायकों की लगातार यह शिकायतें आ रही थी कि रास्ते में कई जगह नाकों पर या फिर खासतौर पर टोल प्लाजा पर विधायकों से रोक टोक की जाती है. जिससे विधायकों का ना केवल समय बर्बाद होता था, बल्कि उनको परेशानी भी झेलनी पड़ती थी.

विधानसभा में सीएम मनोहर लाल ने की मैरून झंडी का अनावरण

अब सरकार को विधायकों की दिक्कत समझ आई- गीता भुक्कल
कांग्रेस की पूर्व मंत्री और विधायक गीता भुक्कल ने बातों ही बातों में इस पहल का समर्थन किया, बल्कि गीता भूक्कल ने सरकार का लाल बत्ती हटाने वाले फैसले का विरोध किया. गीता भूक्कल ने कहा कि पहले सरकार तो यह बोलती थी कि वो सधारण तरीके से सरकार चलाएंगे, लेकिन अब इन्हें समझ आया कि वास्तव में विधायकों को दिक्कत होती है. ऐसे में प्रदेश सरकार को यह कदम उठाना पड़ा.

पढ़ें :रीतलाल यादव, दानापुर विधानसभा और बिहार विधानसभा चुनाव

हाईकोर्ट लगा चुका है प्रतिबंध
जनवरी,2020 में एक मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में गाड़ियों पर वीआईपी पदों के स्टिकर हटाने के आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट ने कहा कि अगर स्टिकर नहीं हटाया जाता तो तगड़ा चालान काटा जाएगा. हाईकोर्ट के आदेश में अहम बात यह है कि गाड़ी पर सेना, डॉक्टर, प्रेस, पुलिस, डीसी, मेयर, विधायक, चेयरमैन व अन्य कोई वीआईपी पद लिखने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को जरूर छूट मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details