कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में एक स्कूली छात्रा की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. चोपड़ा पुलिस ने आज नाबालिग छात्रा का शव उसके घर के पास से बरामद किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
इस हिंसक विरोध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी हमला किया.
वहीं इस खबर में एक और बात सामने आ रही है, जिस नाबालिग लड़की का दुष्कर्म हुआ है वह भाजपा बूथ अध्यक्ष की बहन है. वहीं भाजपा की राज्य ईकाई ने फिरोज अली नामक शख्स पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है.
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि फिरोज नाम के व्यक्ति ने चोपड़ा में 16 वर्षीय छात्रा का दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी. क्या उसे भाजपा बूथ अध्यक्ष की बहन होने की सजा भुगतनी पड़ी? जिस राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला है, वह अपनी बेटियों को नहीं बचा सकती है. यह दुख की बात है.
सत्तारूढ़ पार्टी ने इस घटना में किसी भी तरह से शामिल होने इनकार कर दिया. राज्य मंत्री गौतम देव ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के दो सदस्य और अन्य जमीनी प्रतिनिधि कल घटनास्थल पर जा रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य परिवार के सदस्यों से बात करेंगे.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या
खबरों के मुताबिक, माध्यमिक पास छात्रा शनिवार शाम से लापता थी. छात्रा का शव बरामद होने के बाद परिवार ने चोपड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. चोपड़ा के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने इस घटना का विरोध किया. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.