दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका में प्रदर्शन जारी, व्यापक पैमाने पर हिंसा - George Floyds death

अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद मिनिपोलिस में शुरू हुआ प्रदर्शन जारी है. अब ये लॉस एंजलिस तक फैल गया है. इस प्रदर्शन में अब तक 17 शहरों में 1,400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

america unrest
अमेरिका में प्रदर्शन जारी

By

Published : May 31, 2020, 7:29 PM IST

मिनिपोलिस : अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में चल रहे प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. ये न्यूयॉर्क से लेकर टुल्सा और लॉस एंजलिस तक फैल गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कारों में आग लगा दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग घायल हुए.

फ्लॉयड की मौत के बाद मिनिपोलिस में शुरू हुए प्रदर्शन ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, इसमें इमारतों को जला दिया गया और दुकानों में लूटपाट की गई. दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी को आठ मिनट से अधिक समय तक घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया, जो फ्लॉयड की मौत का कारण बना. वीडियो के सामने आने के बाद हिंसा और बढ़ गई. बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.

अमेरिका में प्रदर्शन के दौरान लोग ना ही मास्क पहन रहे हैं और ना ही साशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों को कोरोना वायरस संक्रमण की चिंता सताने लगी है. वहीं इंडियानापोलिस में प्रदर्शनों के बीच पुलिस, गोलीबारी की कई घटनाओं की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि कोई अधिकारी गोलीबारी में शामिल नहीं है वहीं गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

बढ़ाई गई ह्वाइट हाउस की सुरक्षा
इसी बीच वाशिंगटन में ह्वाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ह्वाइट हाउस के बाहर नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है. साथ ही कुछ दूरी पर भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सुरक्षाबल तैनात किए गए गए हैं. वहीं फिलाडेल्फिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया जिसमें लगभग 13 अधिकारी घायल हो गए और प्रदर्शनकारियों ने चार पुलिस वाहनों को फूंक दिया.

कर्फ्यू का उल्लंघन
उटाह के सॉल्ट लेक शहर में भी प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया जिसके बाद गवर्नर ने नेशनल गार्ड को तैनात किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस कार पलट दी और उसे फूंक दिया साथ ही एक अन्य वाहन में भी आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि इस प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी घायल हुआ है और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
वहीं लॉस एंजलिस में प्रदर्शनकारियों ने 'अश्वेत जिंदगियां मायने रखती हैं' के नारे लगाए और पुलिस की एक कार को जला दिया जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया.

सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के वीडियो
सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में न्यूयॉर्क शहर में अधिकारी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करते और उन्हें खदेड़ते हुए देखे गए. एक अन्य वीडियो में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की दो कारें प्रदर्शनकारियों की ओर बढ़ती दिखाई दी, जो एक अवरोधक को हटा रहे थे और उस पर सामान फेंक रहे थे. कई लोग जमीन पर गिर पड़े. वहीं कोई घायल हुआ है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है.

बता दें कि सभी प्रदर्शनों में हिंसा नहीं हुई, अलास्का के जुनो शहर में कानून प्रवर्तन अधिकारी, निर्वाचित अधिकारी लोगों के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए. इस मुद्दे पर ट्रम्प ने ट्वीट किया कि अगर नेशनल गार्ड का इस्तेमाल दो दिन पहले किया होता तो इतना नुकसान नहीं होता. नेशनल गार्ड ने अच्छा काम किया है.

देशभर में 12 से अधिक प्रमुख शहरों में रातभर कर्फ्यू लगाया गया. लोगों को अटलांटा, डेनवर, लॉस एंजलिस, सिएटल और मिनिपोलिस की सड़कों से दूर रहने के लिए कहा. इस व्याप्त प्रदर्शन में अब तक 17 शहरों में 1,400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पिकअप ट्रक घुसने से हड़कंप
इसी बीच फ्लोरिडा के टाल्हासी में प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक पिकअप ट्रक घुस गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि ट्रक ट्रैफिक सिगनल पर रुका तो प्रदर्शनकारी उसके आसपास जमा हो गए, कुछ लोग वाहन चालक से बात करने लगे. इसके बाद एक अन्य वीडियो में दिखा कि ट्रक की खिड़की पर एक बोतल मारी गई और ट्रक की गति अचानक से बढ़ गई और हड़बड़ाए लोग एक ओर हो गए. इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details