दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वोटिंग के दौरान बठिंडा में भड़की हिंसा, एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत - कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है. इस दौरान पंजाब के बठिंडा से हिंसा की खबरें आ रही हैं. बठिंडा में हिंसा इस हद तक बढ़ गई कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता की जान चली गई है.

घटानस्थल की तस्वीर

By

Published : May 19, 2019, 3:50 PM IST

नई दिल्ली/बठिंडा: आज पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2019 के आखरी चरण के लिए वोट डाले जा रहें है. इसी बीच पंजाब के बठिंडा से एक बड़ी खबर आ रही है. मतदान के दौरान यहां हिंसा होने की खबर है, जिसके बाद एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई है.

मतदान के दौरान भड़की हिंसा.

बठिंडा में वोट डाले जाने पर कुछ कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. इस हिंसा ने इतना आक्रामक रुप ले लिया कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई.

मतदान के दौरान फायरिंग.
बठिंडा में हुई फायरिंग.

साथ ही तलवंडी साबो इलाके में फायरिंग में शिरोमणि अकाली दल के तीन कार्यकर्ता घायल भी घायल हो गए है.

बठिंडा में मतदान के दौरान भड़की हिंसा.

इसी बीच हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस ने बठिंडा में चुनावी हिंसा को बढ़ावा देने के लिए बाहर से गुंडे मंगवाए थे. कल उनके गुंडो ने मनसा में चैकिंग भी की थी. हमने इस बारे में पोल अधिकारी से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

हरसिमरत कौर का बयान.

पढ़ेंः लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा, EC जाएगी BJP

बता दें, बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल की ओर से यहां पर हरसिमरत कौर बादल मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां से अमरिंदर सिंह राजा को टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details