दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में सीएए समर्थकों की रैली पर पथराव, आगजनी-तोड़फोड़ के बाद तनाव, स्कूल-कॉलेज बंद - राष्ट्रीय नागरिक पंजी

झारखंड के लोहरदगा जिले में गुरुवार को निकाले गए सीएए के समर्थन जुलूस में उपद्रवी लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद वहां दो गुट आमने-सामने हो गए. उपद्रवियों ने आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद गुरुवार को इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी. शहर के हालात को देखते हुए प्रशासन ने 2 दिन तक स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.

etvbharat
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 24, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 5:11 AM IST

लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के समर्थन में निकाले गए विशाल जुलूस पर उपद्रवी तत्वों ने गुरुवार को पथराव कर दिया है, जिसके बाद हिंसा भड़क गई. पथराव के विरोध में लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की, जिस पर पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिये हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

उपद्रव की घटना के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. जिले के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था की कमान दी गई है. खुद डीआईजी एवी होमकर सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी लोहरदगा में मोर्चा संभाले हुए हैं. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है.

देखें रिपोर्ट

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज जब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएए और एनआरसी के समर्थन में लोग जुलूस निकाल रहे थे उसी समय अज्ञात लोगों ने लोहरदगा के अमलाटोली चौक के पास उन पर पथराव कर दिया. उन्होंने बताया कि इससे भड़के लोगों ने आसपास खड़ी कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की.

उपद्रव के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर

सूत्रों ने बताया कि स्थिति जब नियंत्रण से बाहर हो गई और और इलाके की दुकानों में तोड़फोड़ की गई तो पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं. स्थिति तनावपूर्ण होने की खबर पाकर जिले की उपायुक्त आकांक्षा रंजन एवं पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

सीएए पर प्रदर्शन के बीच लागू रासुका के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई आज

डीसी और एसपी पर भी हुए पथराव
सीएए के समर्थन रैली के दौरान उत्पन्न हुए विवाद में 14 वाहनों में तोड़फोड़ की घटना हुई है. साथ ही 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. लोहरदगा शहरी क्षेत्र और उपनगरीय क्षेत्रों में 3 दर्जन से ज्यादा दुकानों में लूटपाट और आगजनी की घटना हुई है. इसके अलावा कई दुकानों में तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया है. हालात इतना बदतर हो गया कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त विनोद कुमार, एसपी प्रियदर्शी आलोक पर भी पथराव किया गया. हालांकि दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details