दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार की सभा में सोशल डिस्टेंसिंग 'हवा' - violation of social distancing in nitish rally

बिहार के बांका में चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई हैं. नीतीश कुमार की सभा में लगभग तीन हजार की संख्या में आम लोग जमा हुए, जिसमें आधा से ज्यादा लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था.

violation of social distancing
सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

By

Published : Oct 14, 2020, 9:56 PM IST

पटना :कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है. बावजूद बांका के अमरपुर में ना तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया और ना ही लोगों ने मास्क पहनना अनिवार्य समझा. अमरपुर क्षेत्र के सिहड़ी मोड़ स्थित बलुआ मैदान में एनडीए प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. सभा में मुख्यमंत्री का भाषण सुनने आए लोग बिना मास्क पहने ही सभा स्थल तक पहुंच गए.

सीएम की सभा में लगी भीड़
सभा स्थल पर अधिकारिक तौर पर 675 लोगों के आने की अनुमति थी, लेकिन मुख्यमंत्री का अभिवादन सुनने सभा स्थल पर लगभग तीन हजार की संख्या में आम लोग जुट गये.

पढ़ें -तेजस्वी ने राघोपुर विधानसभा सीट से भरा नामांकन, सरकार बनाने का दावा

मास्क का वितरण
चुनाव आयोग ने चुनाव-प्रचार के दौरान हर तरह की सावधानी बरतने का निर्देश दिए गए थे, लेकिन इन सभी निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आईं. हालांकि सभा स्थल पर कुछ कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर आए लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details