हैदराबाद : कोरोना वायरस अब भी पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका अकेले दुनिया के कुल संक्रमितों (लगभग 1.2 करोड़) का एक चौथाई हिस्सा लेकर बैठा है. उसके बाद ब्राजील है, जहां 17 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीसरे स्थान पर भारत है, जहां नौ लाख के करीब लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं, जो वाकई चिंताजनक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जल्द खत्म नहीं होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के प्रसार को लेकर नए खुलासे किए हैं. इसमें पता चला है कि यह वायरस हवा से भी फैल सकता है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि लोगों के खांसने और छींकने से वायरस का प्रसार न हो. इसी वजह से धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, संग्रहालय, जिम आदि जैसी सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है.
प्रतिबंधों और संक्रमण के खतरे के बावजूद यह देखा गया है कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. विशेषज्ञों ने इस बात को बार-बार दोहराया है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होने के साथ-साथ थूकने पर भी प्रतिबंध होना चाहिए. इसके बावजूद लोग इन नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं.
विश्लेषकों का मानना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों के सड़कों पर टहलने और लोगों के मास्क न पहनने से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. आने वाले समय में इससे संक्रमण और तेजी से फैलेगा. देश के जागरूक नागरिकों को खुद के साथ-साथ समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए.