नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थव चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधा था. चटर्जी ने कहा था कि राज्यपाल हर रोज राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं और संवैधानिक सीमाओं को लांघ रहे हैं.
टीएमसी नेता के इस बयान को लेकर पार्लियामेंट की एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा नेता विनोद सोनकर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा शासित प्रदेश में यदि कोई घटना घटित होती है तो लोग बखेड़ा खड़ा कर देते हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की जिस तरह से हत्या हो रही है उस पर यह लोग चुप हैं.'
राज्यपाल पर टिप्पड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी को पता नहीं है, राज्यपाल की यही भूमिका होती है. सरकार को समय-समय पर निर्देशित करना ही राज्यपाल की भूमिका है.
उन्होंने आगे कहा, 'ऐसी टिप्पड़ियों से राज्यपाल की मर्यादा का उल्लघंन होता है और लोकतंत्र भी कमजोर होता है. वह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं. उन पर इस तरह की टीका टिप्पड़ी से लोकतंत्र कमजोर होता है.'