रांची : झारखंड के चतरा जिले के पत्थलगड़ा-सिमरिया सीमा पर स्थित भुराही नदी में आई बाढ़ में एक ट्रैक्टर फंस गया, जिसमें तीन मजदूर फंस गए. इसके बाद ट्रैक्टर पर सवार तीन मजदूरों को ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाया गया.
अचानक बढ़ा भुराही नदी का जलस्तर
जिले में मूसलाधार बारिश से पत्थलगड्डा-तमसा मुख्यमार्ग स्थित भुराही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसमें सामान लेकर नदी पार कर रहा ट्रैक्टर फंस गया. इस दौरान पानी का धार इतना तेज था कि उस पर सवार चालक समेत दो अन्य मजदूर फंस गए. हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान चलाया और रस्सी के सहारे पानी के बीच धार में ट्रैक्टर पर फंसे तीन मजदूरों को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
नदी के धार में ट्रैक्टर पर फंसे 3 मजदूर. पढ़ें-5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर
लंबे समय से घोराही नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलित हैं. बावजूद, अब तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया और न ही अधिकारियों ने ध्यान दिया. ऐसे में कई गांव के हजारों ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के सहारे यात्रा करने को विवश रहते हैं.