अमरावती :देश में लगातार विकसित हो रही टेक्नोलॉजी आज विनाश का कारण बनती जा रही है. लोग अपनी सुविधाओं के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी का विकास कर रहे हैं, जो अब प्रकृति के नाश का कारण बन रही है. जिसकी रोकथाम के लिए आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी के ग्रामीण सामने आए हैं. यहां के ग्रामीण सेल टावर लगाने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे प्रवास के लिए पहुंच रहे पक्षी आज विलुप्त होने की कगार पर आ गए हैं.
पूर्वी गोदावरी में हजारों मील की यात्रा कर कई पक्षी प्रवास के लिए आते हैं. जून से निकलकर वह दिसंबर में वापस जाते हैं. वहीं सेल टावर से इन पक्षियों को बहुत नुकसान होता है. सेल टावरों से होने वाले रेडिएशन की वजह से लगातार पक्षियों की संख्या में कमी आ रही है. कई प्रजातियों के पक्षी विलुप्त होने की कगार पर हैं.