बेंगालुरू :कर्नाटक के यादगीर जिले के मीनासापुरा गांव में लोगों को दलित समुदाय के व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिली, जिसके चलते लोगों को मृतक को अंतिम संस्कार के लिए एक झील को पार करके दूसरी ओर जाना पड़ा.
बता दें कि इस गांव में अगर दलित समुदाय में किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उनके पास अंतिम संस्कार करने के लिए कोई जगह या यार्ड नहीं है. दलित लोगों के खेत गांव के बाहर स्थित हैं और यहां पर ही लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है. इसके लिए ग्रामीणों को झील को पार करना पड़ता है.