नई दिल्ली : उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही. एक तरफ जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है और कुछ जगहों से ओलावृष्टि की भी खबरें आ रही हैं.
बारिश के कारण मैदानी इलाकों में गलन बढ़ गई है, जिससे सामान्य जन जीवन प्रभावित है. मैदानी इलाकों में हुई ओलावृष्टि से फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. जिले का तापमान शून्य से नीचे चल रहा है, जिससे पीने का पानी भी जम गया है. कड़ाके की ठंड के चलते किन्नौर के अधिकतर इलाकों में पीने के पानी की किल्लत है.