कोलकाता :ब्लैक हेडेड आइबिस (थ्रेसकॉर्निस मेलानोसेफालस), जिसे ओरिएंटल ह्वाइट आईबिस, इंडियन ह्वाइट आइबिस और ब्लैक नेकड आईबिस के नाम से भी जाना जाता है. यह आइबिस परिवार थ्रेसकॉर्निथिडे के पक्षी की एक प्रजाति है.
प्रवासी पक्षियों के रक्षक बने बीरभूम के ग्रामीण - बीरभूम
बीरभूम के ग्रामीणों ने ब्लैक हेडेड आइबिस पक्षियों के लिए यहां पर एक सुरक्षित वातावरण बनाया है, जिससे हर साल ये पक्षी यहां आते है. इस साल भी ये पक्षी आए हैं.
यह प्रजाति दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में भारत से लेकर पश्चिम तक और पूर्व में जापान तक पाई जाती है. बता दें, ब्लैक हेडेड आइबिस की यह प्रजाति पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भी प्रवास करती है. ये जुलाई के आस-पास बीरभूम के पापुरी गांव में आती है. ब्लैक हेडेड आइबिस की यह प्रजाति यहां प्रजनन करते हैं और नवंबर के आस-पास वापस चले जाते हैं. स्थानीय लोग इन पक्षियों को कश्तचेरा(Kastechara) नाम से पुकारते हैं.
बीरभूम के ग्रामीणों ने इन पक्षियों के लिए यहां पर एक सुरक्षित वातावरण बनाया है. जिससे हर साल ये पक्षी यहां आते हैं. इस साल भी ये पक्षी आए हैं. यदि आप बीरभूम जाते हैं, जिसे टैगोर के स्थान के रूप में जाना जाता है, तो आप सुंदर सफेद शरीर वाले पक्षियों को भी देख पाएंगे.