दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल: इस कांग्रेस विधायक ने की मोदी सरकार और CM जयराम की सराहना - विक्रमादित्य सिंह ने की सीएम जयराम की तारीफ

अपने फेसबुक एकाउंट पर विक्रमादित्य सिंह ने एक पोस्ट डाल कर कहा कि विपक्ष में रहने का यह अर्थ नहीं कि हमेशा सरकार व सरकार के कार्यों की आलोचना की जाए. शनिवार सुबह 9 बजे के करीब लिखी गई इस पोस्ट पर लाइक्स व कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 24, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:12 AM IST

शिमला: जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी के बाद अब हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के अच्छे कार्यों की तारीफ की है. उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा कि विपक्ष में रहने का यह अर्थ नहीं कि हमेशा सरकार व सरकार के कार्यों की आलोचना की जाए.

विक्रमादित्य सिंह का फेसबुक पोस्ट

आपको बता दें, शनिवार सुबह 9 बजे के करीब लिखी गई इस पोस्ट पर लाइक्स व कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.

कुछ लोग इसे सकारात्मक राजनीति के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ इसे मजबूरी की राजनीति बता रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पीएम मोदी को खलनायक की तरह पेश करने से नुकसान होगा. बाद में अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इसी तरह का ट्वीट किया. जयराम रमेश ने उज्ज्वला योजना की भी तारीफ की थी.

उन्होंने मोदी के जनता से जुड़ने के तरीके को भी सराहा था. कांग्रेस में चली परिवर्तन की बयार हिमाचल तक भी पहुंची. छह बार हिमाचल के सीएम रहे वीरभद्र सिंह के बेटे और युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी कुछ इसी लाइन पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकारों के अच्छे कार्यों को सराहने की वकालत की है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े उस किस्से का भी जिक्र किया है, जिसमें 1971 के भारत व पाक युद्ध के बाद वाजपेयी ने इंदिरा को दुर्गा की संज्ञा दी थी. विक्रमादित्य ने ये भी कहा कि सरकार के जनविरोधी कार्यों व नीतियों का विपक्ष डटकर विरोध करेगा.

पढ़ें-वित्त मंत्री के रूप में कैसे थे जेटली, देखिये चित्रों में उनका जीवन

गौरतलब है कि विक्रमादित्य की इस पोस्ट को थोड़े ही समय में पांच हजार से अधिक लाइक्स मिल गए. कुछ कमेंट्स में उन्हें भरपूर तारीफें भी मिल रही हैं. कई कमेंट्स पर वे जवाब भी दे रहे हैं. बता दें कि सत्ता के गलियारों में इन दिनों विक्रमादित्य के विधानसभा क्षेत्र में बिना रुकावट के हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:12 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details