नई दिल्ली : विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे एडवोकेट अनूप प्रकाश अवस्थी ने सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक जांच कराने और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को जांच समिति से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर की है. उनका कहना है कि डीजीपी रहे केएल गुप्ता से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है और उनका अब तक का रवैया पक्षपाती रहा है.
बता दें कि 22 जुलाई को शीर्ष अदालत ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बीएस चौहान की अध्यक्षता में जांच आयोग के पुनर्गठन पर यूपी सरकार के सुझावों को मंजूरी दे दी थी. इस समिति में पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को भी शामिल किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडवोकेट अनूप प्रकाश अवस्थी ने कहा कि पूरी जांच के पहले ही डीजीपी गुप्ता का कहना है कि पुलिस के बयानों को बिना किसी संदेह के स्वीकार किया जाना चाहिए, क्योंकि मुठभेड़ की नहीं जाती है, हो जाती है.