दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य सभा : सांसद ने कांग्रेस का घोषणा पत्र लहराया, कहा- देखिए उनका 'पाखंड' - वाईएसआर सांसद वी विजयसाई रेड्डी

कृषि विधेयकों के लोक सभा से पारित होने के बाद अब राज्य सभा में इस पर बहस हो रही है. विधेयकों पर चर्चा के दौरान आंध्र प्रदेश से निर्वाचित वी विजयसाई रेड्डी ने कांग्रेस का 2019 का चुनावी घोषणा पत्र राज्य सभा में लहराया. सरकार के प्रावधानों का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी पर तीखी टिप्पणी करते हुए रेड्डी ने कृषि विधेयकों के विरोध को कांग्रेस का 'पाखंड' करार दिया.

Vijayasai Reddy waives congress manifesto
वाईएसआर सांसद वी विजयसाई रेड्डी

By

Published : Sep 20, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली :आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी कृषि विधेयकों का विरोध कर पाखंड कर रही है. उन्होंने यह टिप्पणी रविवार को राज्य सभा में पेश किए गए दो कृषि विधेयकों पर चर्चा के दौरान की. उन्होंने राज्यसभा में कांग्रेस का घोषणा पत्र लहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ऐसे ही कानून लाने के वादे किए थे.

सांसद ने कांग्रेस का घोषणा पत्र लहराया

इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोक सभा से पारित हो चुके कृषि विधेयकों को राज्य सभा के पटल पर रखा.

राज्य सभा में पेश किए गए विधेयक-

  • कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020
  • कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयकों के पेश करने के बाद राज्य सभा में कहा कि पेश किए गए दोनों बिल ऐतिहासिक हैं और किसानों के जीवन में बदलाव लाएंगे.

यह भी पढ़ें: कृषि विधेयक राज्य सभा में पेश किए गए

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि किसान देश में कहीं भी अपनी उपज का स्वतंत्र रूप से व्यापार कर सकेंगे. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि यह विधेयक न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित नहीं हैं. यह जारी रहेगा.

बता दें कि लोकसभा में चर्चा के बाद गुरुवार को उक्त दोनों विधेयक पारित किर दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानिए पक्ष-विपक्ष

गौरतलब है कि इन विधेयकों में किए गए प्रावधानों पर देशभर के किसान संगठन भड़क उठे हैं. हालांकि, सरकार ने कहा है कि केंद्र का फैसला किसानों के हित में है. लोक सभा में विधेयक पारित होने के बाद खुद पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक करार दिया था.

Last Updated : Sep 20, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details