दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीट बॉक्सर विजय की सांसों से निकलती है वाद्य यंत्रों की आवाज - वाद्य यंत्रों की आवाज

नई टिहरी के रहने वाले 30 वर्षीय विजय तिवारी को बीट बॉक्सिंग में महारत हासिल है. बीट बॉक्स एक ऐसी विधा है जिसमें कलाकार मुंह से कई वाद्य यंत्रों की आवाज निकाल सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

beat boxer vijay
बीट बॉक्सिंग बादशाह

By

Published : Jul 6, 2020, 9:40 PM IST

देहरादून : कोरना काल में जहां एक तरफ डर से लोगों की सांसें अटकी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के टिहरी का एक युवा सांसों से संगीत का संसार बसा रहा है. विजय तिवारी नाम के इस युवक की खासियत यह है कि वह अपने मुंह से कई वाद्य यंत्रों की आवाज निकाल सकते हैं. इसे बीट बॉक्सिंग भी कहते हैं.

इस कलाकार की सोच यह है कि अगर युवा इस विधा को सीखें तो स्वरोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना काल में टिहरी का युवा विजय तिवारी अपनी अनोखी कला से डर और भविष्य की चिंता में डूबे लोगों का मनोरंजन कर रहा है. कलाकार मुंह, गले व जीभ के तालमेल से कई वाद्य यंत्रों की आवाज निकाल सकते हैं. इसमें गिटार, ड्रम कांगो जैसे उपकरणों की आवाज निकाली जा सकती है.

विजय आठ साल की उम्र से ही बीट बॉक्सिंग कर रहे हैं. विजय बताते हैं उनके पिता जीत दीवानी सेना बैंड में थे. बचपन में वह उन्हें प्रस्तुति के दौरान देखा करते थे. मगर उस समय उनके पास उतने पैसे नहीं थे कि वह महंगे वाद्य यंत्रों को खरीद सकें.

पढ़ें :सावन का पहला सोमवार : भक्तों ने किया भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक

आठ साल की उम्र में ही उन्होंने टीवी चैनल के किसी शो पर एक विदेशी कलाकार को मुंह से वाद्य यंत्रों की आवाज निकालते देखा. तब से यह विधा उनके जहन में बस गई, जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में जानने और सीखने के लिए यूट्यूब और कई कलाकारों को देखा.

कई वर्षों तक बीट बॉक्सिंग की प्रेक्टिस करने के बाद आज विजय तिवारी इस विधा में महारत हासिल कर चुके हैं. आज वह किसी भी तरह का संगीत यंत्र की आवाज मुंह से निकाल लेते हैं. विजय साल 2014 में इंडिया गॉट टैलेंट में भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं. भविष्य में विजय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने के बाद अब इसी विधा में काम करने की योजना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details