नई दिल्लीः 2014 से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी बड़े बड़े महापुरुषों के जन्मदिवस को भाजपा बड़े जोर शोर से मनाती रही है. अब इसी श्रंखला में भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिवस को भी सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है.
गौरतलब है कि इस सेवा सप्ताह में न सिर्फ समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजिन किया जाएगा बल्कि इस सेवा सप्ताह को एक तरह से लोगों से जोड़ने का माध्यम बनाया गया है.
अलग-अलग राज्यों में जाएंगे नेता
लोगों की सेवा करने के लिए पार्टी के नेताओं को अलग अलग राज्यों में भेजा जाएगा.
प्लास्टिक फ्री होगा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में खास बात यह है कि इसे प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा. प्लास्टिक का दूर दूर तक कोई भी उपयोग इस कार्यक्रम में नहीं किया जाएगा.
सप्ताह में होगा कुछ अलग
सेवा सप्ताह के दौरान भाजपा की कोई सास्कृतिक कार्यक्रम या समारोह करने की योजना नहीं है बल्कि अलग अलग भाजपा द्वारा अलग अलग जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे.
प्लास्टिक मुक्त अभियान
इन स्वच्छता अभियानों के तहत भाजपा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाएगी. इसके अलावा रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे.
जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी मदद
साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी चलाए जाएंगे जिसमें आंखों की जांच से लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अस्पतालों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में जाकर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का काम करेंगे.
दिव्यांगों की शिक्षा और पालन पोषण पर भी होगा जोर
इसके अलावा उच्च संस्थानों और दानदाताओं से 10 से लेकर 100 दिव्यांगों की शिक्षा और पालन पोषण खर्च उठाने के लिए भी कहा जाएगा.
पीएम की उपलब्धियों से संबंधित पुस्तकें भेजी गई
यही नहीं सभी प्रदेशों में पीएम मोदी के जीवन और उपलब्धि से संबंधित पुस्तक की प्रतियां केंद्रीय कार्यालय से भेजी गई हैं.
14 से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा कार्यक्रम
पूरे देश भर में चलाया जाने वाला यह सप्ताह 40 से 20 सितंबर तक का होगा. इस दौरान सभी नेता जगह जगह जा कर अभियान चलाएंगे.