दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पूरे भारत में NRC लागू करने की योजना बना रही है मोदी सरकार' - modi govt nrc

असम में एनआरसी लागू किए जाने के बाद कई अन्य राज्यों में भी एनआरसी लागू की जाने की मांग की गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि आने वाले समय में पूरे देश में एनआरसी लागू की जाएगी.

विजय रूपाणी

By

Published : Oct 18, 2019, 9:22 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा किया कि केन्द्र सरकार अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिये पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने की योजना बना रही है.

रूपाणी ने पाटन जिले के राधनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी कांग्रेस पर अवैध प्रवासियों को लेकर आंखे मूंदने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति की खातिर ऐसे अवैध प्रवासियों को भारत में स्थायी रूप से बसने दिया. कांग्रेस ने ऐसे हालात पैदा कर दिये जहां नागरिकों को इन अवैध प्रवासियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा.'

कांग्रेस के NRC विरोध पर अमित शाह का तंज, कहा - घुसपैठिए मौसेरे भाई लगते हैं क्या?

रूपाणी राधनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर के लिये प्रचार कर रहे थे. राधनपुर समेत गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details