दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'तांडव' के विरोध में विजय गोयल ने जंतर-मंतर पर दिया धरना - तांडव के विरोध में विजय गोयल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज तांडव के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया. गोयल ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बर्बाद किया जा रहा है.

तांडव के विरोध में विजय गोयल ने जंतर मंतर पर दिया धरना
तांडव के विरोध में विजय गोयल ने जंतर मंतर पर दिया धरना

By

Published : Jan 20, 2021, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसी जा रही अश्लीलता के विरोध में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना दिया. इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज तांडव पर बैन लगाने के साथ ही निर्माता के गिरफ्तारी की मांग की है.

देवी देवताओं का अपमान
गोयल का कहना है कि तांडव में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया गया है. इसके साथ ही न्याय व्यवस्था, पुलिस, दलित और प्रधानमंत्री तक को जानबूझ कर गलत तरीके से पेश किया गया है जो गलत है.

तांडव के विरोध में विजय गोयल ने जंतर मंतर पर दिया धरना

पढ़ें:दिल्ली: तीसरे दिन 48 फीसदी वैक्सीनेशन, सामने आए रिएक्शन के 16 मामले

माफी से नहीं चलेगा
बता दें कि इसके लिए तांडव के निर्माता पहले ही माफी मांग चुके हैं, लेकिन गोयल का कहना है कि माफी से काम नहीं चलेगा. यह जानबूझ कर किया गया अपराध है और इसके लिए निर्माता को गिरफ्तार किया ही जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details