नई दिल्ली : भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख विजय चौथईवाले ने 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को भारत और अमेरिका के बीच कूटनीति का 'मास्टरस्ट्रोक' बताया. उन्होंने कहा कि इस दिन को भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
आपको बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में किया गया. ट्रंप भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं.
ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले दिन में मोटेरा स्टेडियम में करीब एक लाख लोगों की सभा को संबोधित किया.
इस बारे में चौथईवाले ने ट्वीट करके कहा, 'नमस्ते ट्रंप भारत और अमेरिका के बीच कूटनीति का एक 'मास्टरस्ट्रोक' है.'
विजय चौथईवाले द्वारा किया गया ट्वीट ये भी पढ़ें :भारतीय संस्कृति की समृद्ध धरोहर ताज ने हमें चकित कर दिया : डोनाल्ड ट्रंप
उन्होंने सवाल किया कि क्या यात्रा पर आये किसी अन्य विदेशी राष्ट्राध्यक्ष ने किसी देश, उसके राष्ट्रीय नायकों, परंपरा, संस्कृति, संगीत और नेता की इस तरह से प्रशंसा की है.
उन्होंने कहा, 'इस दिन को भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को धन्यवाद.'