नई दिल्लीः केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने 27 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच सतर्कता सप्ताह मनाने का फैसला लिया है, जिसका विषय 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' होगा. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.
आयोग ने सभी सरकारी संगठनों को आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये कहा है, जिन पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान काम किया जाना है .
यह भी पढ़ें - समीक्षा समिति कोविड-19 प्रतिक्रिया पर काम शुरू करेगी: डब्ल्यूएचओ
सतर्कता सप्ताह का विषय 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' होगा: सीवीसी - Central vigilance commission
केन्द्रीय सतर्कता आयोग 27 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच सतर्कता सप्ताह मनाएगा जिसका विषय 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' होगा.
केन्द्रीय सतर्कता आयोग
आयोग सरकारी विभागों को संबंधित रिकॉर्ड का निरीक्षण, छह महीने से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निपटारा और मामूली या बड़े दंड पर अंतिम निर्णय लेने समेत ऐसी गतिविधियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं.