दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच अगस्त को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर दिखेगा 'राम मंदिर' - Preparations for construction of Ram temple in Ayodhya

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमिपूजन किया जाएगा. इसे लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी है. अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भी इसका जश्न मनाया जाएगा. इसे लेकर भारतीय समुदाय में भारी उत्साह है.

राम मंदिर भूमि पूजन का नजारा टाइम्स स्क्वायर पर भी दिखेगा
राम मंदिर भूमि पूजन का नजारा टाइम्स स्क्वायर पर भी दिखेगा

By

Published : Jul 30, 2020, 5:49 PM IST

न्यूयार्क : अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर टाइम्स स्क्वायर में विशाल बिलबोर्ड पर भगवान राम और भव्य राम मंदिर के त्रिआयामी चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे. आयोजकों का कहना है कि इस ऐतिहासिक क्षण को संजोने वाला यह अपनी तरह का अनोखा आयोजन होगा.

अमेरिका भारत सार्वजनिक मामलों की समिति के अध्यक्ष जगदीश सेव्हानी ने कहा कि न्यूयार्क में पांच अगस्त को उस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.

सेव्हानी ने कहा कि विशाल नैस्डेक स्क्रीन के अलावा 17,000 वर्ग फीट वाली एलईडी स्क्रीन पर त्रिआयामी चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा.

पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी में 'जय श्री राम' प्रदर्शित किया जाएगा और भगवान राम के चित्र और वीडियो, मंदिर की संरचना के त्रिआयामी चित्र तथा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास करने के चित्र कई होर्डिंग्स पर प्रदर्शित किए जाएंगे.

टाइम्स स्क्वायर पर लगे यह बिल बोर्ड दुनिया के सबसे बड़े और आकर्षक बिल बोर्ड में से एक हैं और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

यह भी पढ़ेंःराम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 16 सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित

सेव्हानी ने कहा कि भारतीय समुदाय के लोग भी पांच अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर एकत्र होकर उत्सव मनाएंगे और मिठाइयां बाटेंगे.

उन्होंने कहा, 'यह एक जीवनकाल या एक शताब्दी में एक बार होने वाली घटना नहीं है. यह मानव जाति के जीवनकाल में एक बार होने वाली घटना है. हम इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहते हैं और राम जन्मभूमि शिलान्यास का उत्सव मनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर से बेहतर स्थान नहीं हो सकता.'

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को टाइम्स स्क्वॉयर भगवान राम के चित्रों से पटा होगा.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण पूरे विश्व के हिंदुओं के सपने सच होने जैसा है. छह साल पहले हमने नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी आएगा, लेकिन मोदी के नेतृत्व में यह दिन आया है और हम इसे उचित तरीके से मनाना चाहते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details