कोलकाता: शहर के एक कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति टूटने के बाद आज उसे फिर से स्थापित कर दिया गया. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद इस मूर्ति का अनावरण किया. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान फैली हिंसा के समय मूर्ति टूट गई थी.
मूर्ति टूटने को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी लगे थे. दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेवार ठहराया था. तब अमित शाह की रैली के दौरान हिंसा फैली थी, उसके बाद अचानक ही मूर्ति तोड़े जाने की खबर आई थी.
आज का कार्यक्रम कॉलेज स्ट्रीट स्थित ग्रीन स्कूल में आयोजित किया गया. यहां ममता के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाएं चढ़ाकर मूर्ति का अनावरण किया है.