दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनावी हिंसा में टूटी ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति का ममता बनर्जी ने किया अनावरण

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान टूटी विद्यासागर की मूर्ति का ममता बनर्जी ने अनावरण किया. ये मूर्ति टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प में टूट गई थी.

By

Published : Jun 11, 2019, 1:49 PM IST

ममता बनर्जी.

कोलकाता: शहर के एक कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति टूटने के बाद आज उसे फिर से स्थापित कर दिया गया. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद इस मूर्ति का अनावरण किया. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान फैली हिंसा के समय मूर्ति टूट गई थी.

मूर्ति टूटने को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी लगे थे. दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेवार ठहराया था. तब अमित शाह की रैली के दौरान हिंसा फैली थी, उसके बाद अचानक ही मूर्ति तोड़े जाने की खबर आई थी.

आज का कार्यक्रम कॉलेज स्ट्रीट स्थित ग्रीन स्कूल में आयोजित किया गया. यहां ममता के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाएं चढ़ाकर मूर्ति का अनावरण किया है.

16 मई को पीएम ने एक रैली के दौरान कहा थी इस जगह विद्यासागर की नई मूर्ति लगाई जाएगी, तबममता बनर्जी ने ऐतराज जताते हुए कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है.

बीते दिनों ट्विटर हैडल पर ममता ने विद्यासागर की फोटो भी लगाई थी.

ईश्वरचंद्र विद्यासागर एक समाज सुधारक थे. शिक्षा के क्षेत्र और महिलाओं के लिए उनके कार्य उल्लेखनीय रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details