जयपुर : राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार ने सभी को मास्क पहनना अनिवार्य किया हुआ है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश- 2020 के तहत पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच गुरुवार को जोधपुर के प्रथम पुलिया क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति का चालान काटना भारी पड़ गया.
बता दें कि जोधपुर शहर के प्रथम पुलिया के समीप देवनगर थाने के पास गुरुवार दोपहर को एक शराब के नशे में धुत व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने रोका. उस व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया था, जब उससे पूछा गया कि उसका मास्क कहां है तो उसने हाथापाई शुरू कर दी.
इस घटना का वीडियो वहां खड़े किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में उतार लिया. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि नशे में धुत 40 वर्षीय व्यक्ति मुकेश कुमार पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहा है. इस घटना के बाद देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.