जयपुर : राजस्थान पुलिस और उत्तर प्रदेश(यूपी) पुलिस के बीच तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद की वजह यह रही कि यूपी, बिहार और झारखंड के कुछ मजदूर वापस अपने राज्य में जाना चाहते थे. यूपी पुलिस ने यूपी के मजदूरों को तो अपनी सीमा में ले लिया, लेकिन बिहार और झारखंड के मजदूरों को आने की अनुमति नहीं दी. इस बात को लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस में बहस हो गई. इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. मथुरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके दो पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है.
इस झड़प के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर और मथुरा के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई और मामले को शांत कराया गया. जिसके बाद अब मथुरा-भरतपुर सीमा पर शांति का माहौल है. उत्तर प्रदेश पुलिस और राजस्थान पुलिस में सुलह तो हो गई, लेकिन मजदूर अभी भी सीमा पर फंसे हुए हैं. उनके निकलने का कोई भी इंतजाम नहीं हो पाया है.
दरअसल सरकार के निर्देश के बाद सभी जिलों के सीमाएं सीज कर दिए गए. जिसके बाद भरतपुर पुलिस और मथुरा पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी, लेकिन नौ तारीख को कुछ मजदूर जोधपुर से बिहार और झारखंड जाने के लिए भरतपुर के बॉर्डर पर पहुंचे. इनमें कुछ मजदूर उत्तर प्रदेश के भी रहने वाले थे. यूपी पुलिस ने इन मजदूरों को राज्य में आने दिया, लेकिन बिहार और झारखंड के मजदूरों को वहीं भरतपुर की सीमा में छोड़ दिया.