खटीमा : उत्तराखंड के खटीमा में विगत कुछ दिनों से बाघिन और उसके तीन शावकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ पीलीभीत- पूरनपुर मार्ग पर टहलती हुई दिख रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. इस काम के लिए वनकर्मियों की तीन टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही वन अधिकारियों ने मानव-वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दी है.
वन विभाग के एसडीओ बाबू लाल ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो सुरई वन रेंज पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग का है. सुरई वन रेंज एक ओर यूपी से लगती है, वहीं नेपाल से भी इसकी सीमा मिली हुई है, जिसके चलते यहां शिकारियों की भी कई गतिविधियां दर्ज की गई हैं.