नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अपने घर में नजरबंद पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि सोज के वीडियो ने भाजपा का तानाशाही चेहरा उजागर किया है और भाजपा के झूठ को सब के सामने पेश किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि सैफुद्दीन सोज का वीडियो भाजपा के झूठ को उजागर करता है और उसके तानाशाही चेहरे को पेश करता है. भाजपा ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में झूठ बोलकर अपराध किया है.
उन्होंने कहा कि इस तथ्य के बारे में कोई संदेह नहीं है कि सोज के परिवार द्वारा कोर्ट की अवमानना के खिलाफ याचिका दायर की है. साथ ही कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने के लिए सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई को आगे ले जाते हुए अपने नेता का समर्थन करने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में सोज को उनके निवास की एक दीवार पर खडे़ हुए देखा गया था. इस दौरान वह अपने घर के गेट के बाहर खड़ी मीडिया को यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें उनके घर में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है.
उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्हें पिछले अगस्त से औपचारिक आदेश के बिना घर में नजरबंद कर रखा गया है.
बता दें कि पिछले वर्ष पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था.