दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ-माणा हाईवे पर हिमस्खलन, देखें वीडियो - बदरीनाथ धाम में बर्फबारी

चमोली में बदरीनाथ-माणा हाईवे पर 19 दिसंबर को बीआरो की टीम बर्फ साफ करने का काम कर रही थी. इस दौरान अचानक हिमस्खलन हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
हिमस्खलन

By

Published : Dec 27, 2019, 7:32 PM IST

देहरादून : बीते दिनों हुई भारी बर्फवारी के बाद चमोली के बदरीनाथ धाम से हिमस्खलन (avalanche) का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में धाम में स्थित बदरीनाथ-माणा हाईवे पर नर पर्वत से एक बड़ा हिमखंड टूटकर गिर रहा है. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो चमोली के बदरीनाथ-माणा हाईवे पर स्थित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कैंप के पास का है. बीते 19 दिसंबर को बीआरो की टीम बदरीनाथ-माणा हाईवे पर बर्फ साफ करने का काम कर रही थी. इस दौरान अचानक हिमस्खलन हो गया. इसे मौके पर मौजूद बीआरओ के एक कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

हिमस्खलन का वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ें-चीन सीमा तक भारतीय सेना की पहुंच हुई आसान, जानें कैसे

गनीमत ये रही कि हिमखंड का हिस्सा टूटकर बीआरओ कैंप की ओर नहीं आया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फीले तूफान की चेतावनी दी है. चमोली में स्थित नंदादेवी दर्रे के आसपास के इलाकों में भी बर्फीले तूफान की चेतावनी दी गई है. साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात सेना और आईटीबीपी के जवानों को सतर्क रहने को भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details