रियाद/नई दिल्ली : सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद गुरुवार को जी-20 देशों के आपातकालीन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. यह सम्मेलन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के अन्य शीर्ष नेता इसमें शामिल होंगे. पीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
बैठक में कोरोना वायरस महामारी से निबटने के समन्वित उपायों पर चर्चा होगी. इस वायरस के करण अब तक करीब 19,000 लोगों की जा चुकी है जन-जीवन और कारोबार पूरी तरह ठप है.
पीएम ने ट्वीट कर बताया कि वह इस सम्मेलन में शामिल होंगे. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी इसमें शामिल होंगे.
फिलहाल जी-20 की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब ने पिछले सप्ताह वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने का आह्वान किया. उसने यह आह्वान ऐसे समय किया है, इस वैश्विक संकट से निबटने को लेकर समूह की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों तेजी से कदम नहीं उठाये जाने को लेकर आलोचना हो रही है.
बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 'जी-20 के अध्यक्ष सऊदी अरब ने 26 मार्च गुरुवार को समूह की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये असाधारण बैठक बुलाई है. सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक कोरोना वायरस महामारी और उसके मानवीय और आर्थिक प्रभाव से निबटने को लेकर समन्वित उपायों पर विचार करेगा.'