दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन आज, प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल - जी 20

सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद जी-20 देशों के आपातकालीन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. यह सम्मेलन गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के अन्य शीर्ष नेता इसमें शामिल होंगे. पढ़ें विस्तार से....

modi g20
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 25, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 12:53 AM IST

रियाद/नई दिल्ली : सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद गुरुवार को जी-20 देशों के आपातकालीन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. यह सम्मेलन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के अन्य शीर्ष नेता इसमें शामिल होंगे. पीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

बैठक में कोरोना वायरस महामारी से निबटने के समन्वित उपायों पर चर्चा होगी. इस वायरस के करण अब तक करीब 19,000 लोगों की जा चुकी है जन-जीवन और कारोबार पूरी तरह ठप है.

पीएम ने ट्वीट कर बताया कि वह इस सम्मेलन में शामिल होंगे. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी इसमें शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

फिलहाल जी-20 की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब ने पिछले सप्ताह वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने का आह्वान किया. उसने यह आह्वान ऐसे समय किया है, इस वैश्विक संकट से निबटने को लेकर समूह की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों तेजी से कदम नहीं उठाये जाने को लेकर आलोचना हो रही है.

बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 'जी-20 के अध्यक्ष सऊदी अरब ने 26 मार्च गुरुवार को समूह की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये असाधारण बैठक बुलाई है. सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक कोरोना वायरस महामारी और उसके मानवीय और आर्थिक प्रभाव से निबटने को लेकर समन्वित उपायों पर विचार करेगा.'

इटली, स्पेन, जार्डन, सिंगापुर और स्विट्जरलैंड जैसे जी-20 में शामिल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे.

संयुक्त राष्ट्र, विश्वबैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व वपार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठन भी इसमें शामिल होंगे.

बैठक में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन), अफ्रीकी संघ, खाड़ी सहयोग परिषद और अफ्रीका के विकास के लिये नई भागीदारी (एनईपीएडी) जैसे क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

जी-20 में भारत के अलावा, अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.

प्रधानमंत्री बोले- 18 दिन में महाभारत जीता, 21 दिन में कोरोना से जीतना है

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अबतक 18,915 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,22,900 लोग संक्रमित हैं.

Last Updated : Mar 26, 2020, 12:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details