गुवाहाटी : 12 दिनों तक चलने वाले नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेला 2019 का शुक्रवार, 1 नवंबर को आगाज हो गया. इस मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया.यह नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेले का 21वां संस्करण है. इस मेले को असम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट मैदान में आयोजित किया गया है.
उद्घाटन समारोह में पुस्तक प्रेमियों ने काफी संख्या में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई. कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों में असम के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ध्रुबज्योति बोरा शामिल थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, हम सब को साथ में काम करना चाहिए, एकजुट रहना चाहिए और विभाजनकारी ताकतों को दूर करना चाहिए. हम सब को जाति, धर्म, पंथ, संप्रदाय, और क्षेत्र के परे सोचना चाहिए क्योंकि भारत देश एक है.