दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेला-2019 : उपराष्ट्रपति ने असम में 21वें संस्करण का उद्घाटन किया

21वां नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेला 2019 की शुरुआत हो गई है. असम में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया. कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. पढ़ें पूरी खबर...

नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेला 2019 का उद्घाटन

By

Published : Nov 1, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 11:54 PM IST

गुवाहाटी : 12 दिनों तक चलने वाले नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेला 2019 का शुक्रवार, 1 नवंबर को आगाज हो गया. इस मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया.यह नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेले का 21वां संस्करण है. इस मेले को असम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट मैदान में आयोजित किया गया है.

उद्घाटन समारोह में पुस्तक प्रेमियों ने काफी संख्या में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई. कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों में असम के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. ध्रुबज्योति बोरा शामिल थे.

देखें नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेला-2019 के उद्घाटन पर यह वीडियो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, हम सब को साथ में काम करना चाहिए, एकजुट रहना चाहिए और विभाजनकारी ताकतों को दूर करना चाहिए. हम सब को जाति, धर्म, पंथ, संप्रदाय, और क्षेत्र के परे सोचना चाहिए क्योंकि भारत देश एक है.

पढ़ें-रांची में धोनी का दिखा कूल अंदाज, फैन की बाइक पर दिया ऑटोग्राफ

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें देश के इतिहास को याद रखने को कहा.

उपराष्ट्रपति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, वह खुश हैं कि वह इस कार्यक्रम में आ पाए. उन्होंने आशा जताई कि यह पुस्तक मेला युवाओं के बीच किताबें पढ़ने की रुचि को बढ़ावा देगा.

Last Updated : Nov 1, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details