नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि, भारत को 2022 तक सभी तरह से आत्मनिर्भर बनना चाहिए. इसके साथ ही युवाओं को ये संकल्प लेना चााहिए कि, फूट डालने वाली ताकतों का वे मुकाबला करेंगे.
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा कि, 'आज हम अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन राष्ट्रीय नायकों के दृढ़ विश्वास और संकल्प को नमन करते हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई, देश की खोई हुई गरिमा, प्रतिष्ठा का पुनरुत्थान करने की आजादी दी. इस अवसर पर हम विगत सात दशकों में देश की प्रगति का उत्सव मनाते हैं.
युवाओं को लेना होगा संकल्प
उप राष्ट्रपति ने कहा कि, अंग्रेजी शासन ने हमें लूटने के अलावा, विदेशी सत्ता ने बांटो और राज करो की नीति के तहत, समाज में धर्म, जाति और क्षेत्रीय आधार पर विभाजन पैदा किया. इस स्वाधीनता दिवस पर हर भारतीय विशेषकर युवाओं को ये संकल्प लेना होगा कि, वे आगे बढ़ कर लोगों में फूट डालने वाली हर ताकत का मुकाबला करेंगे और उसे विफल करेंगे.