नई दिल्ली : भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपील की है कि देश के सभी शिक्षण संस्थानों को नवाचार के माध्यम से किस तरह कृषि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाए. इस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने देश के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने की बात भी कही है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज अटल नवाचार उपलब्धि संस्थान रैंकिंग (ARIIA2020) की घोषणा के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने शिक्षा मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, फूड प्रोसेसिंग, आईसीएआर और एआईसीटीई सभी को मिल कर एक दिशा में काम करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि वो अपने नवाचार से ऐसी तकनीक विकसित करने पर जोर दें जिससे किसानों तक सही समय पर सूचना पहुंचे और वह जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों को ज्यादा समय तक ठीक रख सकें. उपराष्ट्रपति ने कहा कि कृषि हमारी मूल संस्कृति है और आज भी देश की 52 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है, इसलिए हमारी सभी तकनीक और शोध को कृषि केंद्रित भी होना चाहिए.
तमाम तकनीकी विकास और शोध के बावजूद भी ग्रामीण भारत में किसान आज भी परेशान ही रहता है. यदि किसानों तक सही समय पर उचित सूचना पहुंचे और उन्हें तकनीक की मदद मिले तो खेती में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है.