दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईस्टर पर कोविड-19 के खिलाफ दुनिया के विजयी होने की प्रार्थना करें: नायडू - कोरोना वायरस

पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है. इस बीच उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ईस्टर की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कोविड-19 के खिलाफ दुनिया के विजयी होने की प्रार्थना करें.

vice president on corona situation
फाइल फोटो

By

Published : Apr 11, 2020, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि सभी को इस त्योहार से साहस और आशावाद की भावना लेनी चाहिए क्योंकि दुनिया कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए जूझ रही है.

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एक बयान में कहा कि 'जब हम घर में अपने प्रियजन के साथ ईस्टर मना रहे हैं तो हम प्रार्थना करें कि हमारा देश और विश्व कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में विजयी होकर उभरे.'

बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि हर किसी को उन सभी लोगों खासतौर से स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का आभारी होना चाहिए जो इस संकट से निपटने के लिए बिना थके काम कर रहे हैं.

पढ़ें-मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में प्रधानमंत्री ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details