देहरादून : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को देशभर के विश्वविद्यालयों से अपील की कि वे 'भविष्य के लिए तैयार' पेशेवर पैदा करने की अपनी अकादमिक रणनीतियों में बदलाव करें.
वेंकैया नायडू यहां पेट्रोलियम एवं ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि देश को 'आर्थिक विकास के लिए अपनी जनसांख्यिकी' का पूरा लाभ उठाना चाहिए और विश्वविद्यालय सरकारों के साथ मिलकर और छात्रों को भावी चुनौतियों से निबटने के लिए तैयार करके इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
नायडू ने कहा, 'सब कुछ केवल सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता. युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए विश्वविद्यालयों को सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा.'
उन्होंने कहा, 'आपको 'भविष्य के लिए तैयार' ऐसे पेशेवर पैदा करने के लिए अपनी अकादमिक रणनीतियों में बदलाव करना चाहिए, जो अपने सामने आने वाली चुनौतियों से निबट सकें. यह हमारे विश्वविद्यालयों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.'