दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उप राष्ट्रपति ने मेघालय, मणिपुर व त्रिपुरा के राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्वोत्तर के राज्यों - मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा को उनके स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने बधाई संदेश में कहा कि यहां के निवासियों की सृजनात्मकता उनके पारम्परिक शिल्प, संगीत और संस्कृति में झलकती है, जिसने भारत की सांस्कृतिक विविधता को और समृद्ध किया है.

vice-president-greets-the-state-foundation-day-of-meghalaya-manipur-and-tripura
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

By

Published : Jan 21, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों - मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा को उनके स्थापना दिवस की बधाई दी है.

नायडू ने इस अवसर पर संदेश में कहा, 'मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा के राज्य स्थापना दिवस पर इन प्रदेशों के निवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं. हमारे देश के पूर्वोत्तर अंचल को विस्तृत विहंगम प्रकृति के रमणीय सौंदर्य का आशीर्वाद प्राप्त है.'

पढ़ें :मुफ्त बिजली और कर्ज माफी किसानों की समस्या का हल नहीं : उप राष्ट्रपति

उन्होंने ट्वीट किया, 'यहां के निवासियों की सृजनात्मकता उनके पारम्परिक शिल्प, संगीत और संस्कृति में झलकती है, जिसने भारत की सांस्कृतिक विविधता को और समृद्ध किया है.' उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों का गठन 21 जनवरी 1972 को हुआ था.

नायडू ने इन राज्यों की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा, 'देश के अन्य प्रांत इस क्षेत्र के प्राकृतिक जैविक कृषि, रेशम उद्योग, बागवानी, हथकरघा, हस्तशिल्प के विषय में बहुत कुछ सीख सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'यह क्षेत्र देश की एकता और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष महत्वपूर्ण है. मुझे हर्ष है कि इस क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सामाजिक आर्थिक विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. मैं इन प्रदेशों के नागरिकों के भावी जीवन में शिक्षा, स्वास्थ्य, शांति तथा समृद्धि की हार्दिक कामना करता हूं.'

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details