नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कल से वियतनाम की अपनी 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगे. नायडू अपने वियतनामी समकक्ष डांग थी नगोक के निमंत्रण पर इस दौरा पर जा रहे हैं. विजेक समारोह के 16 वें संयुक्त राष्ट्र दिवस पर नायडू का मुख्य भाषण भी सुनियोजित है.
इस दौरे के दौरान नायडू वियतनाम में रह रहे भारतीय लोगों से भी मिलेंगे. साथ ही वे इंडिया फॉर ह्युमैनिटी पहल के तहत आयोजित जयपुर फुट आर्टिफिशियल फिटमेंट कैंप में भी जाएंगे. इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी पहल की शुरुआत महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई थी.