दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर चंदा जुटाएगा विहिप, मकरसंक्रांति से होगी शुरुआत - राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे. राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महा-सचिव चंपत राय ने कहा कि आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी) से माघ-पूर्णिमा(27 फरवरी) तक चलाने वाले इस सघन अभियान में विहिप कार्यकर्ता देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क करेंगे. देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा.

Ram Temple Trust
Ram Temple Trust

By

Published : Dec 16, 2020, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए मकरसंक्रांति से राशि इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया जाएगा. 15 फरवरी से 27 मार्च तक विहिप कार्यकर्ता 11 करोड़ परिवार और पचास करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की योजना बना चुके हैं.

आज विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशी एकत्रित करने की योजना के बारे में विस्तार से बताया. 42 दिन के अंदर ही राम मंदिर के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि एकत्रित कर ली जाएगी. इस अभियान में फिलहाल किसी भी विदेशी राशि को चंदे के रूप में नहीं स्वीकार किया जाएगा या विदेश से किसी भी तरह का सहयोग नहीं लिया जाएगा.

चंपत राय की प्रेस वार्ता

चंपत राय ने कहा कि सबसे पहले देश के आम जनों से ही मंदिर निर्माण के लिए पर्याप्त धन एकत्रित करने की योजना है. बाद में आवश्यकता अनुसार अन्य श्रोतों के बारे में भी विचार किया जाएगा.

पढ़ें-'अयोध्या आंदोलन का समर्थन करने वाली पहली पार्टी कांग्रेस थी'

मंदिर के निर्माण का कार्य पूरे जोर शोर से शुरू हो चुका है. राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महामंत्री ने जानकारी दी है कि तीन वर्ष में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन कुछ महीनों का अंतर भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details