नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए मकरसंक्रांति से राशि इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया जाएगा. 15 फरवरी से 27 मार्च तक विहिप कार्यकर्ता 11 करोड़ परिवार और पचास करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की योजना बना चुके हैं.
आज विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशी एकत्रित करने की योजना के बारे में विस्तार से बताया. 42 दिन के अंदर ही राम मंदिर के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि एकत्रित कर ली जाएगी. इस अभियान में फिलहाल किसी भी विदेशी राशि को चंदे के रूप में नहीं स्वीकार किया जाएगा या विदेश से किसी भी तरह का सहयोग नहीं लिया जाएगा.