नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की मुस्लिम सांसद नुसरत जहां के दुर्गा पूजा समारोह में शरीक होने से नया विवाद खड़ा हो गया है. कई मुस्लिम उलेमाओं ने इस पर आपत्ति जताई और देवबंद के एक उलेमा ने तो उन्हें धर्म बदल लेने तक की नसीहत दे डाली. वहीं दूसरी तरफ विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने उनके इस कदम की सराहना की है.
अलोक ने कहा, 'मेरी तरफ से नुसरत जहां को शुभकामनाएं देता हूं. नुसरत ने दुर्गा पूजा पण्डाल में जाकर कोई गलती नहीं की है. यह तो गंगा-जमुनी तहजीब है, जो हमेशा से हमारे देश की परम्परा रही है.'