दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नुसरत के समर्थन में उतरी VHP, बोली - तृणमूल सांसद ने गंगा-जमुनी तहजीब पेश की

अकसर सुर्खियों में रहने वालीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अब दुर्गा पण्डाल में जाने से विवादों में घिर गयी हैं. एकतरफ कट्टरपंथियों ने नुसरत को अपना धर्म बदल लेने तक की नसीहत दे डाली. लेकिन दूसरी तरफ विश्व हिन्दू परिषद नुसरत के समर्थन में उतर आयी और उसने सांसद के कदम की सराहना की है. पढ़ें पूरी खबर...

विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार

By

Published : Oct 8, 2019, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की मुस्लिम सांसद नुसरत जहां के दुर्गा पूजा समारोह में शरीक होने से नया विवाद खड़ा हो गया है. कई मुस्लिम उलेमाओं ने इस पर आपत्ति जताई और देवबंद के एक उलेमा ने तो उन्हें धर्म बदल लेने तक की नसीहत दे डाली. वहीं दूसरी तरफ विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने उनके इस कदम की सराहना की है.

अलोक ने कहा, 'मेरी तरफ से नुसरत जहां को शुभकामनाएं देता हूं. नुसरत ने दुर्गा पूजा पण्डाल में जाकर कोई गलती नहीं की है. यह तो गंगा-जमुनी तहजीब है, जो हमेशा से हमारे देश की परम्परा रही है.'

ईटीवी भारत से बात करते विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार

विहिप कार्याध्यक्ष ने कहा, 'जब हिन्दू इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं तो किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होती है. हम ईद की बधाई भी देते हैं.'

आलोक कुमार ने कहा कि इंडोनेशिया में आज भी मुस्लिम समुदाय के लोग रामलीला का आयोजन करते हैं और कहते हैं कि हमने धर्म बदला है, लेकिन हमारे पूर्वज नहीं बदले हैं.

उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में इस तरह के कट्टर विचारों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details