नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में हिन्दुओं के साथ हो रहीं हिंसक घटनाओं के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की और आरोप लगाया कि देश के कई मुस्लिम बहुल इलाकों में हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बड़ीं संख्या में सामने आ रही हैं.
विश्व हिन्दू परिषद ने अलग-अलग राज्यों में हुई 12 घटनाओं का विवरण मीडिया में जारी करते हुए आरोप लगाया है कि ये सभी घटनाएं हिन्दुओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को प्रमाणित करती हैं. विहिप इन घटनाओं के लिए समुदाय विशेष को जिम्मेदार मानती है.
विहिप ने अपने वक्तव्य में अंकित शर्मा की हत्या से लेकर दिल्ली के हौज काजी में मंदिर में तोड़-फोड़, असम में सब्जी बेचने वाले की हत्या, बिहार के बेगूसराय में बलात्कार और बंगाल समेत दर्जनभर से ज्यादा घटनाओं को सार्वजनिक रूप से उदाहरण के तौर पर पेश किया.