दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिन्दुओं के साथ हो रहीं हिंसक घटनाएं चिंताजनक : विहिप - हिंसक घटनाएं चिंताजनक

विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने देश के कई हिस्सों में हिन्दुओं के साथ हो रहीं हिंसक घटनाओं के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विहिप का मानना है कि देश में एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अल्पसंख्यकों को वर्षों से गुमराह किया जा रहा है.

आलोक कुमार
आलोक कुमार

By

Published : May 29, 2020, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में हिन्दुओं के साथ हो रहीं हिंसक घटनाओं के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की और आरोप लगाया कि देश के कई मुस्लिम बहुल इलाकों में हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बड़ीं संख्या में सामने आ रही हैं.

विश्व हिन्दू परिषद ने अलग-अलग राज्यों में हुई 12 घटनाओं का विवरण मीडिया में जारी करते हुए आरोप लगाया है कि ये सभी घटनाएं हिन्दुओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को प्रमाणित करती हैं. विहिप इन घटनाओं के लिए समुदाय विशेष को जिम्मेदार मानती है.

विहिप ने अपने वक्तव्य में अंकित शर्मा की हत्या से लेकर दिल्ली के हौज काजी में मंदिर में तोड़-फोड़, असम में सब्जी बेचने वाले की हत्या, बिहार के बेगूसराय में बलात्कार और बंगाल समेत दर्जनभर से ज्यादा घटनाओं को सार्वजनिक रूप से उदाहरण के तौर पर पेश किया.

आलोक कुमार ने अपने वक्तव्य में कई वकीलों, सामाजिक संगठन और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे लोग किसी आतंकवादी या किसी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति के मरने पर तो बहुत शोर मचाते हैं, लेकिन अगर किसी हिन्दू के खिलाफ अत्याचार या हिंसा की घटना होती है, तो उस पर ध्यान नहीं देते या उसे मानने से भी इनकार कर देते हैं.

पढ़ें - महाराष्ट्र : पालघर के विरार में दो साधुओं के साथ लूट और मारपीट की घटना

विहिप का मानना है कि देश में एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अल्पसंख्यकों को वर्षों से गुमराह किया जा रहा है. उनके मन में झूठे कैंपेन के माध्यम से बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय के खिलाफ जहर भरा जा रहा है. विहिप ने ऐसे लोगों की पहचान कर इन पर कार्रवाई की मांग की है.

विहिप ने राज्य सरकारों और केंद्र सरकार से भी मांग की है कि ऐसी घटनाओं और उसमें लिप्त लोगों के खिलाफ जांच हो और उन्हें दंडित किया जाए.





ABOUT THE AUTHOR

...view details