दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमारा पूरा ध्यान राम मंदिर निर्माण पर केंद्रित - विहिप

अयोध्या मसले पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने मीडिया से कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार औपचारिकताओं को पूरा कर मंदिर निर्माण का काम शुरू कराए.

मीडिया को संबोधित करते आलोक कुमार

By

Published : Nov 9, 2019, 5:49 PM IST

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने अयोध्या विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया है और इसका स्वगत करते हुए कहा कि राम मंदिर की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, अभी तो बस शुरुआत हुई है.

सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार औपचारिकताओं को पूरा कर मंदिर निर्माण का काम शुरू कराए.

मीडिया को संबोधित करते विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार.

विहिप कार्याध्यक्ष ने काशी और मथुरा को लेकर कहा कि राम मंदिर की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, अभी तो बस शुरुआत हुई है और विहिप अन्य जनजागरण के कार्यों में भी व्यस्त है. उन्होंने कहा, 'फिलहाल हमारा पूरा ध्यान राम मंदिर निर्माण पर केंद्रित है.'

पढ़ें - अयोध्या फैसला : वकीलों से समझें सुप्रीम कोर्ट का फैसला

कुमार ने कहा कि सिर्फ राम मंदिर आंदोलन के लिए विहिप बनी, ऐसा नहीं है. 1964 में विहिप का गठन हुआ और 1984 में विहिप ने अशोक सिंघल के नेतृत्व में राम जन्मभूमि आंदोलन की जिम्मेदारी ली. इसके अलावा आज विहिप देशभर में एक लाख से ज्यादा एकल विद्यालय चला रही है और कई जान जागरण के कामों में उसकी सहभागिता रहती है. ये काम आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details