दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल पर्यटन के 'बीफ़ ट्वीट' का विश्व हिन्दू परिषद ने किया विरोध - राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंस

विश्व हिंदू परिषद ने केरल के पर्यटन विभाग के एक ट्वीट पर आपत्ति दर्ज कराई है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि केरल सरकार को गौ भक्तों की भावना का ख्याल रखना चाहिए. जानें क्या है पूरा मामला...

etvbharat
विनोद बंसल

By

Published : Jan 17, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:17 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के पर्यटन विभाग के एक ट्वीट पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध दर्ज कराया है. विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाते हुए कहा है कि केरला टूरिज्म ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्वीट किया है या फिर बीफ को बढ़ावा देने के लिए.

दरअसल, केरल टूरिज्म द्वारा एक मांसाहारी डिश की तस्वीर ट्वीट की गई है. 15 जनवरी को केरला टूरिज्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में बीफ से बने एक डिश की तस्वीर साझा की गई थी और उसे केरल में आ रहे पर्यटकों के लिए दर्शाया गया था जिसमें उसका वर्णन भी दिया गया था.

केरल पर्यटन का ट्वीट

केरला टूरिज्म के इस ट्वीट पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि शंकराचार्य की पवित्र धरती से इस तरह की चीजों को बढ़ावा देना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि केरल सरकार को गौ भक्तों की भावना का ख्याल रखना चाहिए.

विनोद बंसल का बयान

पढ़ें- शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी, झारखंड में की जा रही है शुगर फ्री आलू की खेती

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस बाबत अपना बयान भी जारी किया. वहीं ट्विटर पर इस तस्वीर को लेकर बहस छिड़ गई जिसमें दोनों पक्ष के विचार सामने आने लगे.

Last Updated : Jan 17, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details