तिरुवनंतपुरम : केरल के पर्यटन विभाग के एक ट्वीट पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध दर्ज कराया है. विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाते हुए कहा है कि केरला टूरिज्म ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्वीट किया है या फिर बीफ को बढ़ावा देने के लिए.
दरअसल, केरल टूरिज्म द्वारा एक मांसाहारी डिश की तस्वीर ट्वीट की गई है. 15 जनवरी को केरला टूरिज्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में बीफ से बने एक डिश की तस्वीर साझा की गई थी और उसे केरल में आ रहे पर्यटकों के लिए दर्शाया गया था जिसमें उसका वर्णन भी दिया गया था.