दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में दीपोत्सव को राम मंदिर से जोड़ कर देखना गलत : विहिप - ayodhya dispute

योगी सरकार पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाने जा रही है. साथ ही सरकार ने इसे राजकीय समारोह का दर्जा देने की घोषणा भी कर रखी है. इस बार के समारोह को लोग राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के परिप्रेक्ष्य में भी देख रहे हैं. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से विहिप के कार्याध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि कोर्ट में जिस तरह से बहस हुई है, उससे लगता है कि हमारे तथ्य मजबूत हैं. हमें न्यायालय के निर्णय का इंतजार है. पढ़ें पूरी खबर...

विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार

By

Published : Oct 23, 2019, 9:46 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले वर्ष की भांति इस बार भी अयोध्या में धूमधाम से दीपोत्सव मनाने की घोषणा की है. दीपोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. फिलहाल विपक्ष के बयानों पर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कहा कि दीपोत्सव अयोध्या में नहीं तो और कहां मनाया जाएगा.

बता दें कि दीपोत्सव मनाये जाने पर विपक्ष ने कहा कि सरकार जनता का ध्यान अन्य मुद्दों से भटकाने के लिए दीपोत्सव को मुद्दा बना रही है.

विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने ईटीवी भारत से कहा, 'दीपोत्सव पिछली बार भी हुआ था और पांच लाख दीए जलाये गये थे. यह पहली बार नहीं हो रहा है.'

राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा, 'हां, ये जरूर है कि सुप्रीम कोर्ट में हुई पूरी बहस से हमें विश्वास हुआ है कि हमारा मुकदमा ठोस तथ्यों पर आधारित है. हम उसके प्रमाण स्पष्ट रूप से दे पाएंगे. हमारी बहस कानून के अनुसार ताकतवर है और हम विजय की अपेक्षा करते हैं.'

बता दें कि कुछ दिनों पहले यह मामला भी सामने आया था कि दिवाली के मौके पर विहिप ने विवादित स्थल पर दीपोत्सव मनाने की योजना बनाई थी. इसके लिए अयोध्या के कमिश्नर से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित किया गया.

ईटीवी भारत से बात करते विहिप नेता.

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने इस सवाल पर कहा कि ऐसा कोई कार्यक्रम विहिप द्वारा तय नहीं किया गया था. हां, कुछ संत जरूर गये थे, जिनके साथ स्थानीय विहिप का एक प्रतिनिधि भी गया था. लेकिन वो निजी रूप से संतों के साथ गया था न कि विहिप की तरफ से गया था.

वहीं राम मंदिर फैसले पर जैन ने कहा, 'न्यायालय का निर्णय न तो भावनाओं के आधार पर आता है और न ही कयासों के आधार पर, यह केवल तथ्यों के आधार पर ही आता है.'

पढ़ें :उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त, प्रशासन की कार्रवाई सराहनीय : महेंद्र नाथ पांडे

सुरेन्द्र जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जो तथ्य पेश किये गये हैं, उनसे ये साबित हो चुका है कि पूर्व में उस स्थान पर राम मंदिर था, जिसे बाबर द्वारा तोड़ कर मस्जिद का निर्माण कराया गया.

अयोध्या में हो रहे दीपोत्सव पर जैन ने कहा कि इस तरह का भव्य आयोजन अयोध्या में ही होना चाहिए, जो भगवान राम की जन्मभूमि है.

इससे पूर्व बुधवार को ही विहिप ने दिल्ली में दीपावाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान विहिप के मुखपत्र 'हिन्दू विश्व' का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री जवाहर कौल ने किया. विहिप की ओर से प्रकाशित मासिक पत्रिका के दिवाली विशेषांक को 'नवजागरण अंक' के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details