दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वोटबैंक सुरक्षित करने के लिए ममता अल्पसंख्यकों का कर रही हैं तुष्टिकरण: विहिप - ममता बनर्जी

विहिप नेता सुरेंद्र जैन ने ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यकों को बांटने का आरोप लगाया है. जानें इसके अलावा ममता पर तंज कसते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा...

ममता बनर्जी और सुरेंद्र जैन (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 6, 2019, 8:45 PM IST

कोलकाताः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता सुरेंद्र जैन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को आरोप लगाया और कहा कि वे अपना वोटबैंक सुरक्षित करने के लिए अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण कर रही हैं.

गौरतलब है कि जैन का बयान ऐसे समय पर आया है जब ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र की बंगाल में मदरसों का इस्तेमाल छात्रों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती गतिविधियों को अंजाम देने वाली रिपोर्ट गुमराह करने वाली और सच से दूर है.

जैन ने ममता पर वार करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने रथयात्रा में भाग लिया था. वह बंगाल में हिंदुओं को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रही हैं और अब उनका मुखौटा उतर चुका है.

पढ़ेंः केंद्र ने खारिज किया ममता का 'बांग्ला' प्रस्ताव

उन्होंने आगे कहा कि वह विहिप और बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठनों को अतिवादी संगठन के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनको मदरसों से कोई समस्या नहीं है जहां राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details