कोलकाताः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता सुरेंद्र जैन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को आरोप लगाया और कहा कि वे अपना वोटबैंक सुरक्षित करने के लिए अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण कर रही हैं.
गौरतलब है कि जैन का बयान ऐसे समय पर आया है जब ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र की बंगाल में मदरसों का इस्तेमाल छात्रों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती गतिविधियों को अंजाम देने वाली रिपोर्ट गुमराह करने वाली और सच से दूर है.