कोयंबटूर : पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ के हमले की निंदा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कहा कि ऐसी घटनाएं पड़ोसी देश में हिन्दुओं एवं सिखों पर अत्याचार के उदाहरण हैं और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को तुरंत लागू किए जाने की आवश्यकता का संकेत हैं.
विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय सचिव मिलिंद परांडे ने एक ग्रंथी की बेटी के अपहरण की खबर का भी हवाला दिया और कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र को पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाना चाहिए.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, हमला मस्जिद में जुमे की नमाज के तुरंत बाद हुआ और विहिप भारत सरकार एवं यूएनएचआरसी से अपील करती है कि वे इस मामले में संज्ञान लें और सिख लड़की की वापसी तथा अपने तरीके में सुधार करने के लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाएं.