नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद ने आज जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है. जिसमें महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला समेत उमर अब्दुल्ला का नाम शामिल है.
विपिह ने इन तीनों नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने चुनावी भाषणों में देश की अखंडता पर आघात करने की बात की है. और चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि वे इस पर जल्द ही कार्यवाही करे.
आपको बता दें विपिह के प्रतिनिधिमंडल में आलोक कुमार, विनोद बंसल और वागीश इस्सर शामिल थे.