कोलकाता : वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत रविवार को और बिगड़ गई. उनकी हालत 'बहुत नाजुक' है.
एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 85 वर्षीय कलाकार पर इलाज का असर नहीं हो रहा है और पिछले 24 घंटे में उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है.
अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, उनकी स्नायु तंत्र संबंधी स्थिति बिगड़ी है और वह बहुत कम होश में हैं. उन पर इलाज का असर नहीं हो रहा है. उनकी हालत बहुत नाजुक है.
माना जाता है कि चटर्जी के रक्त में यूरिया और सोडियम की मात्रा और बढ़ गई है.
अभिनेता की उम्र और पहले से अन्य बीमारियां डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय हैं.