दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत नाजुक, डॉक्टर चिंतित - soumitra chatterjee health

कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक है. उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है. अभिनेता के कोमा में जाने की आशंका संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीज की मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.

सौमित्र चटर्जी
सौमित्र चटर्जी

By

Published : Oct 25, 2020, 5:48 PM IST

कोलकाता : वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत रविवार को और बिगड़ गई. उनकी हालत 'बहुत नाजुक' है.

एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 85 वर्षीय कलाकार पर इलाज का असर नहीं हो रहा है और पिछले 24 घंटे में उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है.

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, उनकी स्नायु तंत्र संबंधी स्थिति बिगड़ी है और वह बहुत कम होश में हैं. उन पर इलाज का असर नहीं हो रहा है. उनकी हालत बहुत नाजुक है.

माना जाता है कि चटर्जी के रक्त में यूरिया और सोडियम की मात्रा और बढ़ गई है.

अभिनेता की उम्र और पहले से अन्य बीमारियां डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय हैं.

पढ़ें :-बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोरोना पॉजिटिव

डॉक्टर ने बताया कि उनके फेफड़े एवं दिल सही काम कर रहे हैं. उनका रक्तचाप भी सामान्य है.

चटर्जी को छह अक्टूबर को कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वह पिछले हफ्ते संक्रमण से मुक्त हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details